DDMA की बैठक में बड़ा फैसला, दिल्ली में अब मास्क नहीं पहनने वालों पर नहीं लगेगा जुर्माना
कोरोना की लहर थमने के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी है। अब राजधानी में मास्क नहीं लगाने पर ना कोई चालान होगा, ना ही कोई जुर्माना किया जाएगा।
गुरुवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक ये फैसला लिया गया। हालांकि महामारी एक्ट जारी रहेगा, ताकि कोरोना जांच और टीकाकरण जारी रहे। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति के पूरी तरह से नियंत्रण में है।