TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपी की 11 राज्‍यसभा सीटों के लिए 10 जून को होगा चुनाव, BJP और बढ़ाएगी ताकत, सपा की टेंशन शिवपाल

 यूपी विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी से होने वाले राज्यसभा चुनाव के जरिए अपनी ताकत और बढ़ाएगी। चुनाव आयोग ने गुरुवार को 15 राज्यों में राज्यसभा की 57 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। यूपी की 11 सीटों समेत इन सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं।



राज्यसभा चुनाव समाजवादी पार्टी और उसके विधायकों की एकजुटता का भी इम्तहान होगा। शिवपाल यादव व आजम खां प्रकरण को लेकर सपा में पहले से ही खींचतान चल रही है। संसद के उच्च सदन के लिए होने वाले इस चुनाव में अगर वोटिंग की नौबत आई तो सपा खेमे के लिए अपने उन विधायकों का एकजुट रख पाना बड़ी चुनौती होगी। दबे स्वर में बागी तेवर दिखा विधायक क्रास वोटिंग कर सकते हैं।