एटा में बुलडोजर से नष्ट कराई गई 3.89 करोड़ रुपये की अवैध शराब, बोतलों को गड्ढे में फोड़कर मिट्टी से दबाया
एटा जिले के पिलुआ थाने में मंगलवार को 3.89 करोड़ रुपये की अवैध शराब को बुलडोजर से नष्ट करा दिया गया। देसी और अंग्रेजी
शराब की 8546 पेटियों में रखी बोतलों को गड्ढे में फोड़कर मिट्टी से दबा दिया गया। यह शराब थाने में वर्ष 2017 से रखी थी। मंगलवार को नायब तहसीलदार सारस्वत अग्रवाल व सीओ सदर राघवेंद्र सिंह की निगरानी में शराब नष्ट करने की कार्रवाई की गई।