आगरा में 3 पत्नियों वाले टीचर को चाहिए नई दुल्हन, पहले घर में थी रजामंदी अब हो रहा झगड़ा
आगरा के शाहगंज के एक शिक्षक द्वारा तीन के बाद चौथी शादी करने की तैयारी का मामला सामने आया है। एक उच्च शिक्षण संस्थान में कार्यरत शिक्षक द्वारा चौथी शादी करने की तैयारी पर पत्नियां परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गईं। आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। बाप बनने की चाहत में एक के बाद एक तीन शादियां यह शिक्षक कर चुका है। हर पत्नी पर मां न बनने का आरोप लगाकर शादियां करता चला जा रहा है, यहां तक कि एक पत्नी को तलाक भी दे चुका है। रविवार को जब पूर्व पत्नियों ने अपनी दास्तां बयान की तो सभी हैरान रह गए।
शाहगंज का व्यक्ति जयपुर स्थित उच्च संस्थान के मेडिकल विभाग में शिक्षक है। पत्नियों ने आरोप लगाया कि उसकी पहली शादी 20 साल पहले हुई थी। पांच साल तक बच्चे नहीं हुए। पहली पत्नी को घर में ताने मारे जाने लगे। इसके बाद पत्नी ने अपनी छोटी बहन की शादी पति के साथ करवा दी। जब छोटी बहन की शादी को तीन साल हो गये। उसको भी कोई बच्चा नहीं हुआ। तो पति फिर भावनात्मक रूप से दोनों पत्नियों के सामने बच्चे को लेकर दुखी रहने लगा। इससे दुखी होकर पहली पत्नी ने तलाक ले लिया। वो अपने मायके जाकर रहने लगी। दूसरी पत्नी ने बच्चे की खातिर तीसरी शादी करने की सहमति दे दी। इसके बाद आरोपी तीसरी पत्नी ले आया