शादी के 48 घंटे बाद ही दूल्हे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गिरिडीह में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह में शादी के 48 घंटे बाद ही दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, संतोष कुमार लोहानी की 9 मई को शादी हुई थी। मंगलवार रात 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। दस मई की रात नवविवाहिता और दूल्हा एक कमरे में सोने चले गये। किसी कारण से दुल्हन दूसरे कमरे में चली गई। इस बीच दूल्हा ने पंखे में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगा ली।