चारधाम यात्रा में 62 श्रद्धालुओं की अब तक जा चुकी है जान
केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों को हो रही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों और स्वास्थ्य विभाग की चुनौतियों को देखते हुए केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग रुद्रप्रयाग में ही करने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को चारधाम में कुल तीन तीर्थ यात्रियों की मौत हुई। जिससे मृतकों की कुल संख्या 62 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने सोमवार को चारधाम यात्रा की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को देखते हुए रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग रुद्रप्रयाग में की जाए।