TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लव जिहाद पर बनी फिल्म को सिनेमाघरों में अनिवार्य रूप से चलाया जाए, BJP विधायक ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

 गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट से भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर 'लव जिहाद' (Love Jihad) पर बनी फिल्म 'द कनवर्जन' (The Conversion) को सिनेमाघरों में अनिवार्य रूप से चलाने की मांग की है। उन्होंने सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग भी की है। 


दरअसल, गैर धर्म में शादी पर बनी फिल्म 'द कनवर्जन' छह मई को रिलीज हुई है। साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा का कहना है कि जिस तरह एक धर्म के युवकों द्वारा हिन्दु युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और उन्हें यातनाएं दी जा रही है, यह फिल्म उन सभी सच्चाइयों को उजागर कर रही है।