युवक के साथ भागकर आगरा पहुंची महिला, ताजमहल में गहनों से खुला मुरादाबाद के प्रेमी युगल का राज
ताजमहल में गुरुवार को लावारिस मिले बैग से प्रेमी युगल पकड़ा गया। दोनों मुरादाबाद से भागकर आए थे। सीआईएसएफ की सतर्कता से राज खुला। सीआईएसएफ ने प्रेमी युगल को ताजगंज थाना पुलिस के सुपुर्द किया है। मुरादाबाद पुलिस आगरा आ रही है। कुछ माह पहले ही युवती की शादी हुई थी। वह पति को छोड़कर भागकर आई थी।
सुबह करीब 11 बजे ताजमहल पूर्वी गेट के चेकिंग प्वाइंट के पास एक लावारिस बैग मिला। महिला कर्मचारी ने जानकारी सीआईएसएफ के आसूचना प्रभारी अरविंद सिंह, चोब सिंह त्यागी, प्रमोद कुमार व चंद्रकांत शर्मा को दी। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। बैग किसका है यह सीसीटीवी से पता चला।