TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मुल्क के साथ दुश्मनी, देश में मुसलमानों का चलना हुआ दूभर, जानें और क्या-क्या बोले महमूद मदनी 

 देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने शनिवार को देश में नफरत फैलाने वालों को देश का दुश्मन और गद्दार बताया। इसके साथ ही नफरत को मोहब्बत से ख़त्म करने का लोगों को पैगाम दिया। मदनी ने मुसलमानों का देश में चलना दूभर हो गया है इसको लेकर भी दावा किया। मदनी ने यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की प्रबंधक समिति के दो दिवसीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। मदनी ने देश में हाल में हुई कुछ साम्प्रदायिक घटनाओं का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा, देश में बहुमत उन लोगों का नहीं है जो नफरत के पुजारी हैं और अगर हम उनके उकसावे में आकर उसी लहजे में जवाब देंगे तो वे अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे।


उन्होंने कहा, देश में नफरत की दुकान चलाने वाले मुल्क के दुश्मन हैं, गद्दार हैं और विरोधी देश के एजेंट हैं। उन्होंने कहा कि नफरत का जवाब कभी भी नफरत से नहीं दिया जाता बल्कि मोहब्बत से दिया जाता है। राज्यसभा के पूर्व सदस्य ने कहा, आज हालत यह हो गए हैं कि लोग हमारे देश में ही हमसे पूछते हैं कि हमारा वतन कौन सा है। उन्होंने दावा किया, हमें अपने ही देश में अजनबी बना दिया गया है।