कासगंज में पहली पत्नी को घर से निकाला, फिर रचाई दूसरी शादी
पहली पत्नी पूजा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके पति मुकेश के साथ करीब 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, लेकिन दहेज की मांग पूरी न होने से ससुराल के लोग उत्पीड़न करते रहे। शादी के बाद उसने दो बच्चों को जन्म दिया। फिर भी ससुरालीजन उत्पीड़न करते रहे।
छह वर्ष पूर्व उसे घर से निकाल दिया। इसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। तीन वर्ष पूर्व फिर से समझौता करके घर ले आए, लेकिन उसके बाद दो वर्ष पूर्व मारपीट करके फिर से घर से निकाल दिया। पूजा ने पुलिस को बताया कि 26 अप्रैल को मुकेश ने उसकी शादी रमनगला की युवती से कर ली है। वह और उसका पुत्र व पुत्री दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पति मुकेश को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। कोई अभियोग पंजीकृत नहीं किया है।