जिस घर से उठनी थी डोली वहां से उठी अर्थी, लड़की के घरवालों ने लगाया ,आरोप
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक 22 वर्षीय युवती की लाश आज सुबह शहर के किशोर सागर तालाब में तैरती हुई मिली। तालाब की सीढ़ियों ही पर युवती का मोबाइल भी पड़ा था। मृत युवती का नाम नीलम उर्फ नीलू बंशकार बताया जा रहा है।
उसकी कल शादी होने वाली थी और आज उसका मंडप था। लेकिन आज सुबह ही नीलू की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे गए और पुलिस को सूचना दी। उधर परिवार का आरोप है कि एक लड़का नीलू को लगातार परेशान कर रहा था।