दिल्ली के सीएम आवास में तोड़फोड़ मामला: और सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर उपद्रव मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को हाईकोर्ट को बताया कि सीएम आवास की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अब सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन पर किसी भी विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस ने मंगलवार को कहा कि जिस सड़क पर मुख्यमंत्री का आवास स्थित है, उस सड़क पर प्रवेश को कम करने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस (आरडब्ल्यूए) के साथ इस पर चर्चा चल रही है। पुलिस के वकील ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि स्टेटस रिपोर्ट तैयार की जा रही है और इसे रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए कुछ समय मांगा है। दरअसल, मार्च महीने में सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ की घटना हुई थी।