TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पेट्रोल-डीजल के गिरे रेट, लेकिन कम नहीं होंगी वस्तुओं की कीमतें

 पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से रोजमर्रा के जीवन में निजी वाहन का इस्तेमाल करने वाले लोगों का थोड़ी राहत मिली है। लेकिन अभी वस्तुओं की कीमतों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। अधिकांश ट्रांसपोर्ट यूनियन अभी माल ढुलाई में किसी भी तरह की कटौती के मूड में नहीं है। उनका तर्क है कि पहले से वो नुकसान में हैं, जिसकी भरपाई करने में काफी समय लगेगा। पेट्रोल-डीजल के अतिरिक्त वाहनों की सर्विस और टायरों की कीमतों में भी 10 से 20 फीसदी का उछाल आ चुका है। इसलिए अभी निकट भविष्य में मालभाड़े में किसी तरह का परिवर्तन कम होने की संभावना नहीं है।


सरकार ने शनिवार को एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल 105.71 रुपये से घटकर 96.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल की कीमतें भी 96.72 रुपये से गिरकर 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इसके बाद माना जा रहा था कि ट्रांसपोर्ट लागत में कमी आएगी। क्योंकि डीजल एक रुपये प्रति लीटर महंगा होता है तो उसे प्रति कुंतल मालभाड़ा 50 पैसे महंगा हो जाता है। अब डीजल की कीमतों में सीधे तौर पर सात रुपये की कमी आई है तो उससे मालभाड़ा में प्रति कुंतल करीब तीन रुपये प्रति कुंतल सस्ता होना था लेकिन अभी इसमें कोई बदलाव की संभावना दिखाई नहीं देती है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से कहा जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से काम घट गया था, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा था।