यूपी के सरकारी अस्पतालों की होगी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग, मंत्री ने कहा-मरीजों को बिल्कुल न लिखी जाएं बाहर की दवाएं
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से उनके अधीन चिकित्सालयों में उपलब्ध क्रियाशील एवं निष्क्रिय वाहनों की स्थिति प्राप्त की जाये। साथ ही संचालन योग्य वाहनों को क्रियाशील रखा जाये। उन्होंने कहा कि समस्त चिकित्सालयों को राज्य स्तरीय कंट्रोल सेन्टर से जोड़ते हुये उनकी निरन्तर मानीटरिंग की व्यवस्था की जाये।
दवाइयां मरीजों तक पहुंचे, इसके लिए समय से अस्पतालों में आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाए। जरूरी दवाओं की सूची के अनुसार अनुपलब्ध दवाओं की उपलब्धता के लिए दवा निर्माता कंपनियों एवं सक्षम अधिकारियों संग बैठक कर निविदा की कार्रवाई जल्द पूरी की जाए। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यह निर्देश मंगलवार को विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये।