नोएडा में महंगे गिफ्ट व कैश का झांसा देकर ठगी करने वाला आइवरी कोस्ट का नागरिक गिरफ्तार
नोएडा। सोशल मीडया पर महिलाओं से दोस्ती कर मंहगे गिफ्ट व कैश भेजने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में साइबर थाना पुलिस ने अफ्रीकी मूल के आइवरी कोस्ट निवासी नागरिक नडाफिर्मी को दिल्ली के महावीर एन्क्लेव से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शहर में रहने वाली एक आईटी इंजीनियर महिला से
यूएस निवासी आईटी इंजीनियर की फेक प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर दोस्ती की। महिला सामाजिक कार्यकर्ता है। आरोपी ने एनजीओ और बेसहारा बच्चों के लिए मंहगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर उसे जाल में फंसा लिया। इसके बाद कस्टम अधिकारी बनकर गिफ्ट के टैक्स के नाम पर करीब 10 लाख रुपये ठग लिए। महिला ने इसके बाद रुपए देने से इंकार किया तो मनी लांड्रिंग और आतंकी गतिविधियों में फंसाने का डर दिखाकर 18 लाख रुपए से ज्यादा रकम अलग-अलग अकाउंट में डलवा ली।