TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एटा का नाम बदला, नए प्रमाणपत्र से बन गया सिपाही, खुलासा के बाद सस्पेंड

 भर्ती में ओवरएज हो गया तो कम उम्र दिखाकर दोबारा हाईस्कूल की परीक्षा पास की और सिपाही बन गया। शिकायत पर जांच हुई तो मामला खुल गया। उसके खिलाफ एटा के पिलुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।



जिला अलीगढ़ थाना टप्पल के गांव बैना निवासी आरक्षी धीरज सिंह पुत्र ब्रह्मपाल सिंह 2018 का बैच का आरक्षी है। वो वर्तमान में एटा के थाना पिलुआ में तैनात है। हालांकि ड्यूटी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि सुरक्षा में लगी है। ट्रेनिंग के बाद उसकी एटा में कई जगहों पर पोस्टिंग रही।