एटा में अवैध खनन के चलते नदी किनारे काश्तकारों पर कार्रवाई की तैयारी
काली नदी से खनन करने वालों का जिम्मेदार पता नहीं लगा सके। इन्हें छोड़ नदी किनारे के काश्तकारों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पैमाइश कराई गई है।
इसमें 38 काश्तकारों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें नोटिस देकर उन पर जुर्माना तय किया जाएगा। आरोप यह है कि उन्होंने अपने खेतों से होने वाले खनन की सूचना पुलिस या अन्य किसी विभाग को नहीं दी।