विकास दुबे कांड में पुलिस को बड़ा झटका, खुशी के खिलाफ मुकरे गवाह, पुलिसिया कहानी को गलत बताया
कानपुर में विकास दुबे एनकाउंटर से चर्चित बिकरू कांड की आरोपित खुशी दुबे के फर्जी सिम मामले में सोमवार को अभियोजन पक्ष को बड़ा झटका लगा। किशोर न्याय बोर्ड में पुलिस के दोनों गवाह मुकर गए, उन्होंने खुशी को पहचानने से इंकार करते हुए पुलिस की कहानी को ही गलत बता दिया। सिम मामले में आगे की सुनवाई के लिए 31 मई को होगी।
फर्जी अभिलेखों से सिम लेकर प्रयोग करने के मामले में सोमवार को किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई हुई। खुशी को जेल से लाकर बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के दो गवाह संतराम और महेश गवाही देने पहुंचे। दोनों ने खुशी को पहचानने से इनकार करने के साथ सिम से संबंधित किसी तरह के दस्तावेज देने से साफ मना कर दिया।