छेड़खानी का आरोप लगा युवक को हाथ-पैर बांध कर पीटा, कान का पर्दा फटने की आशंका; पुलिस ने बचाया
एक युवक के हाथ-पैर बांध कर कुछ लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। करीब साढ़े तीन घंटे तक उसके हाथ-पैर बंधे रहे। हालांकि, पुलिस के वहां पहुंचने से पहले युवक की रस्सी खोल दी गई। घटना उस वक्त हुई, जब एक शादी समारोह में डीजे बज रहा था और यह युवक डांस देखने के लिए वहां रुक गया।
समारोह में पहले से मौजूद युवकों ने पीड़ित युवक पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। मारपीट में युवक को कान से सुनाई देना बंद हो गया। यह घटना बांसवाड़ा जिले में मोटागांव थाना क्षेत्र की है।