अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, दो सगे भाई घटना के बाद फरार
शांतिपुरी में अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर शनिवार को दो सगे भाइयों ने स्थानीय गौला नदी स्थित अवैध खनन स्थल पर विवाद के बाद भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों हत्यारोपी सगे भाई मौके से फरार हो गए। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने हत्यारोपियों की मां, पिता व आरोपियों की पत्नियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक,शांतिपुरी नंबर 3 स्थित सिजवाली घाट पर बंद पड़े खनन पट्टे में संदीप कार्की शांतिपुरी नंबर 4 निवासी पंकज जोशी, मनमोहन कोरंगा और हत्यारोपी सगे भाई ललित मेहता और दीपू मेहता अवैध खनन करा रहे थे। शांतिपुरी नंबर 4 निवासी पंकज जोशी, मनमोहन कोरंगा, शांतिपुरी नंबर 3 निवासी दो सगे भाई ललित मेहता, दीपू मेहता पुत्र मोहन सिंह मेहता के मध्य खनन वर्चस्व को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था।