डॉ आपका ही नंबर था लेकिन रास्ते में रंजीत मिला तो उसे टपका दिया, इस अंदाज में कॉल करके मांगी एक करोड़ की रंगदारी, बीजेपी आज देगी धरना
डॉक्टर साहब, मिलने तो आपसे आ रहे थे। आपका ही नंबर था, लेकिन बीच रास्ते में रंजीत साव मिल गया, तो उसे टपका दिया। अमन सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने वाले छोटू सिंह उर्फ आशीष रंजन ने कुछ इसी अंदाज में अपने अंतिम कॉल में शहर के जाने-माने सर्जन डॉ समीर कुमार से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। कॉल के बाद डॉ समीर ने एसएसपी से मिलकर घटना की जानकारी दी। पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होता देख वे धनबाद छोड़ने की बात कह रहे हैं।
डॉ समीर के अनुसार 29 अप्रैल से ही उन्हें रंगदारी के लिए धमकी भरा कॉल आ रहा था। पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। बावजूद पुलिस ने कोई ठोस पहल की। धमकी भरा कॉल आना जारी रहा। डॉ समीर के अनुसार अपने परिवार और खुद की सुरक्षा को लेकर वे फिलहाल धनबाद से बाहर हैं। कहीं और शिफ्ट होने का विकल्प देख रहे हैं।