फर्रुखाबाद में मामा अपनी भाँजी के साथ मक्के के खेत में रंगरेलियाँ मनाते मिले
रिश्तोंं को कलंकित कर देने वाली घटना सामने आई। मामा अपनी भाँजी के साथ मक्के के खेत में रंगरेलियाँ मनाते मिले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यहाँ बात दोनों के अंतरंग रिश्तों की नहीं, बात है इस घटना से समाज में क्या सन्देश जाएगा। जांच पड़ताल के दौरान आरोपी मामा ने कहा घर में विवाद होने पर भांजी उसके पास आ गयी थी। उसने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा है। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर महमूद में शनिवार को शमशाबाद थाना पुलिस ने दलित समुदाय के एक युवक को उसकी कथित भांजी के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में मक्के के खेत से रंगरलियां मनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच पड़ताल करते हुए शमशाबाद थाना पुलिस ने बताया कि प्रेमी संदीप निवासी दलेलगंज जो कि शादीशुदा है। गांव में ग्रामीणों ने जब देखा कि मक्के के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक और युवती हैं। जिस पर किसी युवक ने शमशाबाद थाना पुलिस को सूचना दे दी। महिला आरक्षी वर्षा रानी की टीम दोनों को पकड़कर थाने लायी। पूछताछ के दौरान प्रेमी युवक संदीप ने बताया कि किशोरी उसकी भांजी है। कुछ दिनों पूर्व उसके घर में विवाद हो गया था। विवाद के बाद भांजी उसके पास चली आई थी। पूछताछ में युवक ने यह भी स्वीकार किया कि वह गांव में ही मेहनत मजदूरी के जरिए अपने घर का भरण पोषण करता है। फिलहाल शमशाबाद थाना पुलिस द्वारा प्रेमी संदीप का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।