एटा के मारहरा में युवती से दुष्कर्म, शिकायत करने पहुंची मां को पीटा
एटा। मारहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती से दुष्कर्म किया गया। जब उसकी मां आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंची तो उसे पीटा गया। युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मारहरा थाना क्षेत्र निवासी
युवती ने कस्बा के मोहल्ला कास्तवान निवासी सादान सहित चार लोगों को नामजद किया है। उसने दी गई तहरीर में लिखा है कि 9 मई को आरोपी युवकों ने घर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया।