ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग का नया खेल,फेसबुक पर पड़ी पति-पत्नी की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया में की वायरल
ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग में लगे साइबर अपराधी अब पति-पत्नी को भी नहीं बख्श रहे हैं। महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र में उन्होंने एक पति-पत्नी को फेसबुक के जरिए अपना निशाना बनाया। फेसबुक पर पड़ी उनकी तस्वीर निकालकर उससे छेड़छाड़ की। उसे 'आपत्तिजनक' बनाया। फिर ब्लैकमेल करने लगे। दंपती ने जब रुपए देने से इनकार कर दिया तो साइबर अपराधियों ने उनकी वही फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।
अब दंपती ने कोल्हुई थाना पुलिस और साइबर सेल से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है। दंपती का कहना है कि उन्हें कई बार धमकी भरे फोन आए कि यदि रुपए नहीं दिए तो फोटो वायरल कर दी जाएगी। किसी भी तरह जब रुपए देने से इनकार कर दिया तो अपराधियों ने फोटो उन्हें भेजी। इसके बाद भी रुपए न देने पर उन्होंने इसे वायरल कर दिया।