नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर मार्शल तैनात होंगे, जाम से राहत दिलाने के लिए निर्माणस्थल से पहले होगी बैरिकेडिंग
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर चरमरा रही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मार्शल तैनात होंगे। इसके अलावा निर्माणस्थल से 300 से 500 मीटर पहले बैरिकेडिंग कर वाहनों के लिए लेन निर्धारित की जाएंगी। ये निर्णय गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस की बैठक में लिए गए।
डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम एसपी सिंह तथा वर्क सर्किल नौ और दस के अधिकारी शामिल रहे। बैठक में इस मार्ग पर लगने वाले जाम और उसके कारणों को लेकर मंथन हुआ और उसके बाद अहम निर्णय लिए गए। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि बैठक में तय हुआ है कि एक्सप्रेसवे पर जिन स्थानों पर काम चल रहा है, वहां पर वाहनों की गति 30 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होगी। इसके लिए बोर्ड लगवाए जाएंगे। बोर्ड लगाने का काम अगले दो से तीन दिन में पूरा हो जाएगा। इसके अलावा जहां पर अंडरपास का काम चल रहा है, वहां पर 300 से 500 मीटर पहले से बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक लेन को कम किया जाएगा, जिससे कार्यस्थल एकदम वाहनों का दबाव न बढ़े।