फिरोजाबाद में युवती ने पीएसी जवान के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा, आगरा में तैनात है आरोपी
आगरा में तैनात पीएसी के जवान के खिलाफ फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज में एक युवती की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपी के भाई, पिता और मां पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के लिए रिश्ता तय होने के बाद आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया।