कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर कोर्ट मैरिज; युवती ने विशेष समुदाय के युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ की शिकायत
नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने विशेष समुदाय के एक युवक पर नाम बदलकर दोस्ती करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब पीड़िता को युवक के धर्म के बारे में पता चला तो उसने बातचीत बंद कर दी। इस पर आरोपी युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी और दादरी तहसील ले जाकर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद युवक ने युवती से कोर्ट मैरिज कर उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता ने इस मामले में गुरुवार को युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 39 में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में एक युवती अपने परिवार के साथ रहती है। उनके घर के पास ही विशेष समुदाय का एक युवक भी रहता था। युवती का कहना है कि उनकी परचून की दुकान है। लगभग छह महीने पहले विशेष समुदाय का युवक उनकी दुकान पर सामान लेने आता था। उस दौरान युवक ने अपना नाम गलत बताकर उससे दोस्ती कर ली।