कोरोना टीकाकरण में तेज़ी लाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
-टीकाकरण के साथ मास्क भी ज़रूरी, दो खुराक ज़रूरी तभी हो सुरक्षा पूरी : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
कासगंज, 17 मई 2022 |
जिले को कोरोना से सुरक्षित करने व कोरोना टीकाकरण में तेज़ी लाने के लिए जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने 15 वर्ष से ऊपर वाले बच्चों की दूसरी खुराक व 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों की प्रथम, द्वितीय खुराक 18 वर्ष से ऊपर की दूसरी खुराक व एहतियाती (प्रीकाशन) डोज़ को शत प्रतिशत करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए
टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। सीएमओ ने सभी से अपील की है कि अपने बच्चों का टीकाकरण ज़रूर कराएं
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने कोरोना टीकाकरण को सफल बनाने के लिए निर्देश है, उन्होंने बताया जिले में 18 वर्ष से ऊपर वाले किशोर-किशोरियों 16 मई तक 103% प्रथम डोज़ व 83.5% लग चुकी है |
डीआईओ ने कहा 15 वर्ष ऊपर बच्चों की दूसरी खुराक व 12से 14 वर्ष के बच्चों की प्रथम व द्वितीय खुराक, 18 वर्ष के बच्चों की 300779 लोगों की डोज़ ड्यू है, और 28,690 प्रीकाशन (एहतियाती) डोज़ ड्यू है | उन्होंने बताया 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों कर्बोवेक्स वैक्सीन की डोज़ जाएगी, दोनों टीकाकरण के बीच 28 दिन का अंतराल होगा |
15 वर्ष से ऊपर वाले बच्चों को कोवैक्सीन दी जा रही है | उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण में यूएनडीपी, यूनीसेफ,एनेक्सी व अन्य संस्था सहयोग कर रही है | उन्होंने कहा जिले में कोरोना केस बढ़ है, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें | मास्क लगाएं, भीड़ भाड़ से बचें, हाथों को साबुन पानी व सेनीटाइज़र से साफ करते रहें |