पुलिस का शिकंजा: हिस्ट्रीशीटर इन्दल और उसके भाई की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क
जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार के निर्देश पर रविवार सुबह दुर्गागंज गांव में हिस्ट्रीशीटर और जिला पंचायत सदस्य इन्दल यादव और उसके भाई महेश यादव की लगभग दो करोड़ की चल और अचल सम्पत्ति कुर्क की गई। एसडीएम कुलदीप सिंह और सीओ संसार सिंह राठी के अगुवाई मे पहुंची राजस्व और पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। कुर्क की गई संपत्ति में खेत, मकान, वाहन और बैंक खातों में जमा धनराशि भी शामिल है। कुर्क संपत्ति को अलग-अलग समिति गठित करते हुए उसकी सुपुर्दगी में दे दिया गया।
जिला पंचायत सदस्य और हिस्ट्रीशीटर इन्दल यादव की कुर्क की सम्पति में कृषि भूमि के बारह प्लाट पर डुग्गी मुनादी कराते हुए पर लाल झंडी और सूचना बोर्ड लगाया गया। वहीं,नवाबगंज अयोध्या हाईवे पर नकहा पुल के निकट रोड किनारे स्थित एक पक्के मकान के मेन गेट को अधिकारियों ने सील कर दिया। एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि यह कारवाई गैंगस्टर अधिनियम की धारा 141 के तहत की गई है।