IAS पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाले में कैसे मिली थी राहत, अब ईडी करेगी जांच; बढ़ेंगी पूजा की मुश्किलें
झारखंड के खूंटी और चतरा में डीसी रहते हुए पूजा सिंघल के कार्यकाल में मनरेगा घोटाले को लेकर ईडी ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मनरेगा घोटाले में सरकार ने एसीबी से जांच का आदेश दिया था। लेकिन इस मामले में एसीबी को जांच का आदेश नहीं
मिला, ऐसे में इन मामलों की जांच एसीबी ने नहीं की। ईडी अब यह पड़ताल कर रही है कि वो कौन लोग थे, जिन्होंने एसीबी तक जांच पहुंचने ही नहीं दिया। मनरेगा घोटाले व उनसे जुड़ी तमाम फाइलों का ईडी अध्ययन कर रही है। इन मामलों में जांच का दायरा बढ़ सकता है। गौरतलब है कि मनरेगा घोटाले में कमीश्नर रैंक के अधिकारियों ने तत्कालीन डीसी के खिलाफ रिपोर्ट किया था। लेकिन उन रिपोर्ट्स पर कभी कार्रवाई नहीं हु