केजरीवाल के शिक्षा मॉडल पर KCR हुए फिदा, बोले- तेलंगाना में भी खोले जाएं दिल्ली जैसे मॉडल स्कूल
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर फिदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की तर्ज पर तेलंगाना में भी मॉडल स्कूल खोलेगी और दिल्ली के शिक्षा मॉडल को जानने और सीखने के लिए जल्द ही अपने शिक्षकों और अधिकारियों को दिल्ली भेजेंगे।
दिल्ली आए के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ राजधानी के एक सरकारी स्कूल का दौरा कर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली में किए गए सुधारों के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें विस्तारपूर्वक दिल्ली की शिक्षा प्रणाली में आए बदलाव से अवगत कराया।