मौसम की मार: बारिश के बाद 118 नेशनल हाईवे-सड़कों पर यातायात ठप, सड़कों पर गुजर रही रात
उत्तराखंड में हो भारी बारिश से 181 सड़कें बंद हो गई। जिसमें एक राष्ट्रीय राजमार्ग, 22 राज्य मार्ग, आठ मुख्य मार्ग बंद हैं। इस वजह से राज्य भर में लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया कि गुरुवार को ही बारिश की वजह से 110 सड़कें बंद हुई।
जबकि 117 सड़कें पहले से बंद थी। उन्होंने कहा कि विभाग के प्रयासों से देर सांय तक 47 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। इसके बाद अब 181 सड़कें बंद चल रही हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों को खोलने के लिए राज्य भर में 289 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है।