TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गाज़ियाबाद में हवा में उड़कर पटाखा फैक्टरी के बाहर गिरे शव, आग की लपटों में घिरे कर्मचारी बचाओ-बचाओ करते दौडे़...चाय वाला बना फरिश्ता

 हापुड़ जिले के धौलाना के यूपीएसआईडीसी स्थित पटाखा फैक्टरी में धमाके के बाद का मंजर रूह कंपाने वाला था। बारूद में लगी आग के धमाके की आवाज पांच किलोमीटर तक गूंजी, कामगारों के शव उड़कर फैक्टरी परिसर से बाहर जाकर गिरे। शेड में लगी टीन 50 फुट  उछल कर 200 मीटर दूर जाकर गिरीं।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुरूआत में आग इतनी प्रचंड थी कि एक मिनट तक कुछ दिखना भी बंद हो गया।  शनिवार सुबह फैक्टरी में मजदूर काम कर रहे थे। अनहोनी से अनजान कामगार टैंक में बारूद का मसाला तैयार कर रहे थे, अचानक बारूद ने आग पकड़ ली। कामगारों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पलक झपकते ही टैंक आग का गोला बनकर फट गया। आग का गोला अपने साथ फैक्टरी के टीन शेड को गरीब 50 फुट ऊपर तक उड़ा ले गया। बारूद बनाने का काम कर रहे कामगारों के शव भी इस धमाके के साथ उड़कर फैक्टरी के बाहर जाकर गिरे।