इटावा में पति को रस्सी से बांधकर घर में घसीटा, फिर खंभे में बांधकर बरसाईं लाठियां
यूपी के इटावा जिले में दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। शराबी पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने उसे रस्सी से बांधकर घर में घसीटा। उसके बाद खंभे से बांधकर उसे लाठियों से जमकर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मामले की जानकारी होने पर संबंधित थाने की पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। वायरल वीडियो इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के किल्ली सुल्तानपुर गांव का बताया जा रहा है। पति राधेश्याम को पीटने वााली महिला का नाम रेनू बताया जा रहा है। बताते हैं कि राधेश्याम शराब का लती है। वह दिनभर शराब पीकर गांव के अपने शराबी दोस्तों को घर में बैठाता है। नशे में उसके दोस्त कभी उसकी पत्नी तो कभी बच्चों से छींटाकसी करते हैं।