एटा में जनसुनवाई में दस शिकायतों का तत्काल हुआ निस्तारण
एटा। शासन के निर्देशानुसार विद्युत निगम और नगर पालिका में सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। दोनों ही कार्यालयों में आठ-आठ शिकायतें प्रस्तुत की गईं। इनमें से दस का तत्काल निस्तारण कराया गया। विद्युत निगम में सोमवार सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक अधिशासी अभियंता कार्यालय में विद्युत से संबंधित समस्या, शिकायतों को सुना गया।
इस दौरान शहरी क्षेत्र का लोड बढ़ाने और समन शुल्क जमा करने की दो समस्याएं आईं, जिसका तत्काल निस्तारण कराया गया। वहीं देहात क्षेत्र में संविदा कर्मी द्वारा नौकरी पर दोबारा रखने का प्रस्ताव आया जिसका निस्तारण नहीं हो सका।