TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

नोएडा -प्रेमी को आत्महत्या करता देख स्कूटी लेकर भागी प्रेमिका गिरफ्तार , युवती ने शादी से किया इनकार तो युवक ने खाया जहर,

 ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के पल्ला गांव की नहर पर मारपीट व जहर खाने से कुछ दिन पहले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हालांकि, युवक ने दम तोड़ने से पहले दो युवतियों समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल कर दिया था। युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है।


जारचा के आनंदपुर गांव के गौरव कुमार की दनकौर क्षेत्र के एक गांव की युवती से दो साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हो गई थी। युवक और युवती अलग-अलग समाज के थे। दोनों शादी करने के लिए तैयार हो गए थे और 23 मई को युवती ने युवक दादरी में मिलने के लिए बुलाया था। युवती के साथ उसका भाई व मौसी की लड़की स्कूटी पर आई थी। दादरी में मुलाकात के बाद युवती ने शादी के लिए मना कर दिया था। इसके बाद युवक ने बाजार से जहर की गोली खरीदी और साथ जी नहीं सकते तो साथ मरने की कसम खाई। आरोप है कि युवक ने पहले गोली खा ली, लेकिन युवती गोली नहीं खाई और वह स्कूटी लेकर वहां से भाग निकली