किसान के घर चाय पीने गए थे अक्षय कुमार, कहा- 'हर तरफ खुशियां थीं, मेरे से भी ज्यादा
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिगं फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) के प्रमोशन में बिजी हैं। मानुषी छिल्लर के बॉलीवुड डेब्यू वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही संजय दत्त और सोनू सूद प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार खुलकर अलग अलग मुद्दों पर बात कर रहे हैं। ऐसे में अब अक्षय कुमार ने अपना वर्क लाइफ बैलेंस का सीक्रेट ओपन किया है, जो वो राइटर पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ शेयर करते हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार ने उस किस्से का भी जिक्र किया, जब वो किसान के घर चाय पीने गए थे।
पिंड द मुंडा और मुंबई की लड़की...
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार और सम्राट पृथ्वीराज के निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की। पिंड द मुंडा (अक्षय कुमार) और साउथ मुंबई की लड़की (ट्विंकल खन्ना) के बीच वर्क लाइफ बैलेंस के सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा, 'ये बहुत ही अजीब तरह से काम करता है, मुझे कोई आइडिया नहीं है। हम दोनों ही अलग- अलग डायरेक्शन्स में सोचते हैं।' अक्षय कुमार एक बच्चे की तरह ही चीजों को जीवन में अपनाते हैं, वो ये मानते हैं कि वो एक स्पंज होते हैं, जब कोई भी आइडिया आता है। अक्षय इस बात से रूबरू हैं कि वो उतने पढ़े लिखे नहीं हैं, जितनी उनकी पत्नी हैं। वो कहते हैं कि वो उनके आर्टिकल पढ़ते है, उनकी राय लेते हैं... जैसे की वो अन्य किसी पढ़े लिखे इंसान से लेते हैं। वहीं कई बार वो अपने क्रिएटिव आइडियाज भी देते हैं।