कसगंज के पटियाली में एचटी लाइन में हुई स्पार्किंग से तीन झोपड़ियों में लगी आग
गंजडुंडवारा/पटियाली। क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर में झोपड़ियों के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से उठी स्पार्किंग से तीन झोपड़ियों में आग लग गई। इससे तीनों झोपड़ियों में रखी नकदी, आभूषण और घरेलू सामान जल गया। वहीं, दो मवेशी भी आग में झुलस गए।
ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग को बुझाया। राजस्व कर्मी ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया है।