प्यार पाने की 'जंग में ,बांग्लादेश से तैरकर भारत पहुंची लड़की
कहते हैं कि सच्चे प्यार करने वाले सात समुंदर भी पार कर जाते हैं। यह कहावत बिल्कुल सटीक साबित होती है 22 साल की एक बांग्लादेशी युवती पर।
मीडिया रिपोर्ट्स है कि इस युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए खतरनाक जंगली जानवरों से भरे सुंदरवन डेल्टा को पार कर दिया। दोनों की शादी भी हो गई लेकिन बावजूद इसके युवती की मुश्किल कम नहीं हुई है। चलिए जानते हैं ये सबकुछ कैसे शुरू हुआ और अब यह युवती क्या कर रही है