सीएचसी अशोकनगर पर आज आयोजित होगा महिला व पुरुष नसबन्दी शिविर
-परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे आएं पुरुष : सीएमओ
-महिला नसबन्दी की अपेक्षा पुरुष नसबन्दी सरल और आसान
कासगंज, 22 जुलाई 2022।
जिले में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर दिनांक 23 जुलाई शनिवार को महिला व पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को सीएचसी अशोकनगर कैम्प में महिला व पुरुष नसबन्दी की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि शिविर में ज़्यादा से ज़्यादा लाभार्थी आकर लाभ उठाएं ।
सीएमओ ने कहा- कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरुष भागीदारी बहुत जरूरी है, क्योंकि महिला नसबन्दी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी सरल और आसान है। पुरुष नसबन्दी से स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है, इसलिए फैली हुई भ्रांतियों पर यक़ीन न करें। पुरुष वर्ग परिवार नियोजन के साधन अपनाएं और परिवार में खुशहाली लाएं ।
नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया बच्चों में तीन साल का अंतराल रखने के लिए पुरुष भी अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने पुरुष वर्ग से अपील की, कि परिवार लिए पुरुष वर्ग आगे आकर परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई साधनों को अपनाए ।
परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि महिला नसबन्दी की अपेक्षा पुरुष नसबन्दी सरल व आसान है, पुरुष नसबन्दी बिना चीरा टांके की जाती है। जिससे पुरुष को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती। किसी भी प्रकार के संदेह होने पर डॉक्टर से या अपने क्षेत्र की आशा से बात की जा सकती है। उन्होंने कहा सरकार की ओर से महिला नसबन्दी के लिए 2000 रूपये व पुरुष नसबन्दी के लिए 3000 रूपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।