TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोटा जांच के दौरान दो पक्षों में हुई फायरिंग

 अमृतपुर फर्रुखाबाद।  थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से राशन कोटे के सम्बन्ध मे शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिलाधिकारी संजय सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार रावेन्द्र पाल सिंह व पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता टीम के साथ जांच करने पहुंची। 

जांच अधिकारी ग्रामीणों के बयान दर्ज कर रहे थे। जांच के दौरान प्रधान पति आनन्द विक्रम सिंह व कोटेदार उपेन्द्र के बीच कहासुनी शुरू हो गई और देखते-देखते दोनों पक्षों मे मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच फायरिंग शुरू हो गई। जिससे गांव मे दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। नायब तहसीलदार व पूर्ति निरीक्षक ने खुदको कमरे में बंद करके खुद को बचाया। सूचना मिलते ही एसडीएम गौरव शुक्ला घटना स्थल पर पहुंच गए तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह व इस्पेक्टर अनिल कुमार चौबे भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। देखते-देखते ही गांंव छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत मे ले लिया है। सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कोटे की जांच के दौरान कोटेदार पक्ष जो कि पूर्व प्रधान भी हैं और प्रधान पक्ष में मारपीट हुई है। घटना में संलिप्त कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24न्यूज़