जयंती समारोह का आयोजन दिनांक 16 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को 4:00 बजे अवंती बाई पार्क काली नदी नदरई वाकनेर पर किया गया है
राष्ट्र गौरव अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जयंती समारोह का आयोजन दिनांक 16 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को 4:00 बजे अवंती बाई पार्क काली नदी नदरई वाकनेर पर किया गया है जिसमें प्रातः 11:00 छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है तदुपरांत शाम 4:00 बजे अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती बड़े धूमधाम के साथ काली नदी अवंती बाई पार्क से प्रारंभ होकर गांधी मूर्ति बाराद्वारी सहावर गेट गली सत्तार बैंड अहीर पाड़ा सिटी रोड डाकखाना सोरों गेट बाजार बाराद्वारी बिलराम गेट बाजार के बाद रानी अवंती बाई गेट छर्रा अड्डा पर समापन होगा जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राजवीर सिंह राजू भैया सांसद माननीय बीएल वर्मा केंद्रीय सहकारिता मंत्री भारत सरकार
विशिष्ट अतिथि गण माननीय संदीप सिंह संजू भैया बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश. माननीय देवेंद्र सिंह राजपूत सदर विधायक कासगंज. माननीय मान पाल सिंह पूर्व राज्य मंत्री माननीय विपिन वर्मा सदर विधायक एटा माननीय वीरेंद्र सिंह लोधी विधायक मारहरा माननीय हरिओम वर्मा विधायक अमापुर श्रीमती रत्नेश कश्यप जिला पंचायत अध्यक्ष कासगंज माननीय केपी सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष भाजपा कासगंज माननीय श्रीमती रजनी साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद माननीय कृष्णा लोधी ब्लाक प्रमुख सहावर माननीय बृजेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख अमापुर माननीय रवि वर्मा ब्लाक प्रमुख 1 मारहरा माननीय पुष्पेंद्र लोधी ब्लॉक प्रमुख सीतलपुर आज अतिथि गण पधार रहे हैं जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष यशवीर सिंह ब्लाक प्रमुख कासगंज उपाध्यक्ष सूरज सिंह लोधी महामंत्री अरविंद राजपूत कोषाध्यक्ष विजय किशोर वर्मा तथा कार्यक्रम संयोजक विजय राजपूत ने सभी महानुभावों से निवेदन निवेदन किया है की जयंती समारोह में पहुंचकर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएं