TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया

मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद । 16 अगस्त ।वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।

इस जयंती समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अमृतपुर के विधायक सुशील शाक्य ने महारानी के चित्र पर दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमृतपुर विधायक ने कहा कि अवन्ती बाई लोधी का बलिदान भूला नही जा सकता है

 उन्होंने देश और समाज हित मे अपना सर्बश्व न्यौछाबर कर दिया परंतु अग्रेजो के आगे घुटने नही टेके।

उन्होंने समाज को महारानी के पग चिन्हों पर चलने की बात कही।और समाज मे ब्याप्त बुराइयों से दूर रहने को कहा।अमृतपुर विधायक ने वीरांगना की शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस कार्यक्रम के आयोजक आनंद राजपूत और उनकी टीम ने सभी को पगड़ी माला पहनाकर स्वागत किया।इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से लोधी समाज के जिला अध्यक्ष परसुराम वर्मा पातीराम वर्मा  आनंद राजपूत पुरुषोतम राजपूत सर्वेस राजपूत श्रीकृष्ण वर्मा हरनाथ सिंह राजपूत आशीष शाक्य आदि लोगो ने संबोधित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट