मच्छरों से बचाव के लिए बरतें सावधानी
साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें :सीएमओ
आशाएं गृह भृमण द्वारा बुखार वाले मरीजों का लेंगी ब्लड सैंपल
कासगंज , 20अगस्त 2022 |
जनपदवासियों को मच्छर जनित रोग से बचाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग हर दिन नए प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में जिले में डेंगू मरीजों के लिए 73 बेड आरक्षित कर दिए हैं। यह जानकारी विश्व मच्छर दिवस पर चिकित्सा अधिकारी डॉ अवध किशोर प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि बारिश में मच्छरों के बढ़ने से मच्छर जनित रोग जैसे- मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू होने का खतरा रहता है। लोगों को मच्छर से बचने की आवश्यकता है।
जिला मलेरिया अधिकारी आलम सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 10 मलेरिया केस हैं | उन्होंने कहा कि डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि वह मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए अपने आस पास पानी इकट्ठा न होने दें। घर के आस पास नालियों में सफाई का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी आशा को कलस्टर मीटिंग में स्लाइड बनाना सिखाया गया। इससे आशा बुखार वाले मरीजों के ब्लड सैम्पलिंग कलेक्ट कर अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा सकेंगी और तत्काल उपचार शुरू में आसानी होगी। मलेरिया अधिकारी ने बताया कि हर माह 5 तारीख़ को एलटी मीटिंग के दौरान सभी सामुदायिक केंद्रों से 5 ब्लड सेम्पल मगाएं जाएंगे।
मच्छरों से करें बचाव
घर के आस-पास जलभराव न होने दें
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
दरवाज़ों व खिड़कियाँ जालीदार होनी चाहिए
छतों पर पुराने टायरों में पानी इकट्ठा न होने दें
पीने के पानी को साफ बर्तन में ढककर रखें, डंडीदार लौटे का प्रयोग करें
पूरी आस्तीन वाली कमीज और पैंट पहनें
कूलर, गमलों को सप्ताह में खाली कर सुखाएं |
गड्डों को मिट्टी से भर दें पानी इकट्ठा न होने दें
नालियों में पानी इकट्ठा न होने दें रोज़ना सफाई करें
इंडिया मार्का नल का पानी पिएं
खाना बनाने व खाने या बच्चों को खिलानर से पहले हाथों को साबुन पानी से अच्छी तरह धोयें
खुलें में शौच न करें शौचालय का प्रयोग करें