जराज उत्सव में हेमा मालिनी ने महारास प्रस्तुति दी।
मोहित सैन मथुरा।
मथुरा। जनपद में चल रहे ब्रजराज उत्सव में सिने अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी ने महारास प्रस्तुति दी। राधा कृष्ण के भजनों पर राधा स्वरूप लिए हेमा मालिनी ने श्रीकृष्ण स्वरूप कलाकार के साथ महारास प्रस्तुति से सभी
ब्रजवासियों का मन मोहित किया। इससे पूर्व हेमा मालिनी का महारास कार्यक्रम अचानक बारिश की वजह से स्थगित हो गया था। जहां जनपदवासी बारिश से बचने के लिए कुर्सी व टेंट संबंधी तिरपाल आदि से बचते हुए भी नजर आते दिखे थे।महारास की प्रस्तुति अगले दिन दी गई।