कासगंज सिद्धपुरा की एंबुलेंस में भावना ने दिया एक लड़की को जन्म
एंबुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी
एंबुलेंस कर्मियों व आशा भावना देवी ने कराया सुरक्षित प्रसव
कासगंज 24नवंबर 2022
जनपद कासगंज में एंबुलेंस कर्मियों द्वारा बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है आज एंबुलेंस कर्मियों व आशा के द्वारा एंबुलेंस में फिर से एक लड़की की गूंजी किलकारी
कासगंज के जिला प्रभारी विक्रांत आजाद ने बताया 102 एंबुलेंस नंबर UP41G3564 कासगंज सिद्धपुरा ब्लॉक के गांव रामनगर की रहने वाली भावना पत्नी मोहित कुमार ने 3:18 बजे एक लड़की को जन्म दिया
इएमटी सुमित कुमार और एंबुलेंस चालक परस कुमार व आशा ने बताया कि जब भावना देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो उसके बाद 102 नंबर पर सुबह 4:50 बजे फोन आया कुछ देर बाद एंबुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर इएमटी सुमित कुमार और चालक पारस कुमार व आशा देवी ने सुरक्षित प्रसव कराया इसके बाद सीएचसी सिद्ध पुरा पर लाकर भर्ती कराया और स्टाफ नर्स उषा ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं