चुनाव के करीब PM पर क्यों फिसलती है कांग्रेसियों की जुबान? अतीत से कब लेंगे सबक
कहते हैं कि अगर कोई गलती एक बार हो तो उसे गलती नहीं माना जाता। लेकिन अगर वही गलती बार-बार दोहराई जाए तो फिर वह अभिशाप बन जाती है। कांग्रेस के ऊपर यह बात पूरी तरह से लागू होती है।
कांग्रेस भी लगातार एक गलती दोहरा रही है और यह गलती है उसके बड़े नेताओं द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इन शब्दों का इस्तेमाल बेहद अहम मौकों पर किया गया। अब जयराम रमेश ने मोदी को यू-टर्न उस्ताद बता दिया है।