संकिसा विद्युत उप केंद्र पर 2200 लीटर तेल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार एक फरार
संकिसा फर्रुखाबाद । विद्युत उपकेंद्र संकिसा में स्थापित 5 एम वी ए के ट्रांसफार्मर से 23/24 अक्टूबर 22 की रात्रि चोर 2200 लीटर तेल चोरी कर ले गये थे।
मेरापुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामसेवक वर्मा ने देर रात तेल चोरी के आरोपित कुलदीप उर्फ गब्बर पुत्र सरमन निवासी बांसमई थाना नवाबगंज को अचरा-नवाबगंज मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम सेवक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कुलदीप के पास से 60 लीटर विजली का तेल भी बरामद किया गया है। कुलदीप के साथ तेल चोरी का तीसरा आरोपित भूरा निवासी शीशगढ़ बरेली मौके से भाग गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामसेवक वर्मा ने कुलदीप का विजली का तेल चोरी के आरोप में चालान कर दिया।
गौरतलब है कि 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र संकिसा में स्थापित 5 एम वी ए के ट्रांसफार्मर से दिनांक 23/24 अक्टूबर 2022 की रात चोर 2200 लीटर तेल चोरी कर ले गये थे। जिसका मुकदमा उपकेंद्र के अवर अभियंता रंग लाल पाल ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज करवाया था। जिसमें एक आरोपित सुशील उर्फ गुन्नू यादव निवासी वलीपुर थाना नवाबगंज को मेरापुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट