फर्रुखाबाद सातनपुर मंडी में आलू के भाव में 50रुपये की बढ़ोतरी
फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद की सातनपुर मण्डी में आलू की आमद में सोमवार को भी स्थिर रही, लेकिन भाव में 50 रुपये का उछाल देखने को मिला।
मण्डी में सोमवार को रविवार के बराबर 5000 पैकेट यानि 10 मोटर आलू की आमद हुई। आलू का भाव 711 रुपये से 801 रुपये प्रति पैकेट रहा। सोमवार को आलू की बिकवाली अच्छी रही। भाव बढऩे से किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आई।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24 न्यूज़