गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा मासिक संगीत बैठकी का आयोजन
दिनाँक21/12/2022 दिन बुधवार को गौरैया संस्कृति संस्थान द्वारा इस वर्ष की अंतिम बैठकी का आयोजन श्रीमती आशा तिवारी जी के अध्यक्षता में केशवनगर, सीतापुर रोड स्थित उनके निवास स्थान पर किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ लोक गायिका श्रीमती विमल पंत जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व विवाह गीत 'पहली कियरिया में'..... गाया।उसके उपरांत सुमन पांडा जी एवं आभा शुक्ल जी ने भगवान के भजन सुनाए। संस्था की सचिव रंजना मिश्रा जी ने बताया कि इस बैठकी में नीलम तिवारी जी ने स्वरचित गीत गंगा
मइया तुम्हारी जय हो व कईलो साझीदारी खेती, बोले डमरू वाले श्याम.... गीत गाया। रागिनी मिश्रा जी ने सरौता कहा भूलि आये प्यारे ननदोईया गीत गा कर सभी को हसने पर विवश कर दिया। भावना शुक्ला जी ने विवाह गीत व नकटा गाया। शशि वर्मा जी ने भजन की प्रस्तुति दी। रश्मि उपाध्याय, लक्ष्मी शुक्ला, कान्ति बाजपेयी, किरण शुक्ला, नीलम सचान, शकुन्तला गुप्ता, अनुज ओझा समेत लगभग 20 प्रतिभागियों ने अलग अलग विधा के गीतों का गुलदस्ता सजाया साथ ही लोकगीत व लोकसंगीत के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प भी लिया।